Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

योगी आदित्यनाथ पर भड़के ओवैसी, कठमुल्ला पर दिया जवाब

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी का सवाल, योगी ने तो उर्दू नहीं पढ़ी फिर वो साइंटिस्ट क्यों नहीं बने?

Advertiesment
हमें फॉलो करें owaisi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 1 मार्च 2025 (13:23 IST)
Owaisi answer to CM Yogi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कठमु्ल्ला संबंधी बयान से AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी खासे नाराज हैं। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उर्दू पढ़ने से साइंटिस्ट नहीं बनते, कठमुल्ले बनते हैं। लेकिन योगी के पूर्वजों में से किसी ने आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी। योगी ने तो उर्दू नहीं पढ़ी फिर वो साइंटिस्ट क्यों नहीं बने?
 
ओवैसी ने कहा कि योगी को नहीं मालूम है कि उर्दू देश की आजादी की जुबान है। भाजपा एक मजहब, एक जुबान, एक तहजीब, एक लीडर के तौर पर ही देखती है। उन्होंने कहा कि योगी उर्दू से नफरत करते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बजट सत्र के दौरान विधानसभा में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ाएंगे और दूसरों के बच्चों को उर्दू पढ़ने को प्रेरित करेंगे। उन्हें मौलवी, कठमुल्ला बनने को प्रेरित करेंगे। यह नाइंसाफी है। यह नहीं चलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार सभी धर्मों, अपने राज्य में प्रचलित क्षेत्रीय भाषाओं का सम्मान करती है। यह सरकार सबका साथ-सबका विकास पर केंद्रित मंशा से काम कर रही है।
 
योगी के इस बयान पर जमीयत उलेमा ए हिंद ने भी नाराजगी जताई थी। संगठन के जिला अध्यक्ष मौलाना मुकर्रम कासमी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बयान को लेकर नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी संवैधानिक पद पर रहते हुए इस प्रकार की बयानबाजी नहीं की जानी चाहिए।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

5 महीने लगेंगे इंदौर का BRTS हटाने में, रात में तोड़ा 100 मीटर, अब आगे क्‍या प्‍लान होगा, जनता उठा रही सवाल