Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नेहरू के बाद 1857 के शहीद स्मारक पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री बने मोदी

हमें फॉलो करें नेहरू के बाद 1857 के शहीद स्मारक पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री बने मोदी

हिमा अग्रवाल

, रविवार, 2 जनवरी 2022 (13:13 IST)
मेरठ। मेरठ की क्रांति धरा पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे और सबसे पहले 1857 की क्रांति के उद्गम स्थल बाबा औघड़नाथ मंदिर पहुंचे। शहीद स्मारक पर पहुंचने वाले दामोदर दास नरेंद्र मोदी देश के दूसरे प्रधानमंत्री हैं।

ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के इस तीर्थ स्थल पर स्वस्फूर्त शिवलिंग पर अभिषेक के साथ उनका मेरठ दौरा प्रारंभ हुआ जिसके बाद वह सीधे शहीद स्मारक गए। 

दस्तावेजों के मुताबिक शहीद स्मारक की नींव पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 1957 में रखी थी। 1857 की क्रांति के 100 वर्ष पूरे होने पर इस स्मारक की नींव रखी गई थी।

इस स्मारक की नींव देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने रखी थी लेकिन उनके द्वारा किए गए शिलान्यास का शिलापट्ट स्मारक पर मौजूद नहीं है। इतिहासकारों और संग्रहालयाध्यक्ष के अनुसार कई किताबों में इस बात को बताया गया है।
 
औघड़नाथ मंदिर पर विधिवार पूजा-अर्चना के बाद शहीद स्मारक पर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे और शहीदों को नमन किया। यहां अमर शहीद अखंड ज्योति के दर्शन कर वे इसी परिसर में स्थित राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में गए। उनके साथ वहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल भी मौजूद थीं।
 
मेरठ का स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय देश का अकेला ऐसा संग्राहलय है, जहां देश की आजादी के लिए लड़ी गई लड़ाई से संबंधित पत्रों की प्रतियां, सैनिकों की वर्दियां व अन्य कई दुलर्भ वस्तुएं मौजूद हैं। प्रधानमंत्री ने संग्राहलय में लगी चित्र दीर्घा को काफी देर तक निहारा। भावविभोर होकर वे स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित चित्रों को निहारते रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

13 छात्र कोरोना संक्रमित, रियासी में वैष्णो देवी विश्वविद्यालय बंद