Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने की अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने की मांग, विवाद बढ़ा

हमें फॉलो करें Dhirendra Shastri
, बुधवार, 14 जून 2023 (11:25 IST)
अलीगढ़। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र मोहन शास्त्री ने यूपी के अलीगढ़ जिले का नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने इसका नाम बदलकर हरिगढ़ करने की मांग उठा दी है। उन्होंने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से अलीगढ़ का नाम बदलने की मांग की है।
 
जिले के युवाओं में भी पं. शास्त्री के इस बयान के बाद जोश देखने को मिल रहा है और वे कह रहे हैं कि वे अलीगढ़ का नाम परिवर्तन करने की काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे। अब प्रख्यात कथावाचक पं. शास्त्री ने भी उनकी मांग का समर्थन किया है।
 
इसे लेकर अलीगढ़ महानगर में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं देखने और सुनने को मिल रही हैं, वहीं कुछ युवाओं का कहना है कि अलीगढ़ का नाम कभी भी अलीगढ़ नहीं था, लेकिन कुछ आतताइयों ने अपने कार्यकाल के दौरान इसका नाम अलीगढ़ कर दिया।
 
उधर अलीगढ़ के धर्मगुरु मुफ़्ती जाहद अली खान ने पं. धीरेन्द्र शास्त्री के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते कहा कि कुछ लोग देश को बर्बादी के रास्ते पर ले जा रहे हैं। यह मुल्क सबका है। इसमें कुछ हिस्सा मुसलमानों का भी है। यह पहले भी रहा है और आगे भी रहेगा। देश पार्टनरशिप के हिसाब से चलना चाहिए। अगर कोई मुसलमानों का नाम मिटाना चाहता है तो मिटा दीजिए। जब सत्ता बदलेगी तो कोई उनका नाम हटा देगा। देश गृहयुद्ध की तरफ जा रहा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू क्षेत्र में भूकंप के 4 झटकों से दहशत