Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योगी सरकार का ऐलान, यूपी में 10 नवंबर को छठ महापर्व पर अवकाश

हमें फॉलो करें योगी सरकार का ऐलान, यूपी में 10 नवंबर को छठ महापर्व पर अवकाश
, मंगलवार, 9 नवंबर 2021 (07:38 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ महापर्व पर 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। सरकार ने  छठ को लेकर होने वाले आयोजनों, मेलों में कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा सभी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व सहित कार्तिक माह के मेलों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता होती है। ऐसे में नदी घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल सहित जनसुविधाओं के व्यवस्थित प्रबंध किए जाएं।
 
सीएम योगी ने इन पर्वों और मेलों के दृष्टिगत लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का लिए जागरूक करने पर भी जोर दिया।
 
उल्लेखनीय है कि इस साल यह त्योहार 08 नवंबर, 2021 को नहाय खाय से शुरू हुआ और 11 नवंबर, 2021 को तड़के सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक जेब में ब्राह्मण, दूसरी में बनिया के बयान पर घिरे बीजेपी प्रभारी मुरलीधर राव, कमलनाथ बोले- माफी मांगे भाजपा