Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रेलवे ट्रैक पर रील बनाना पड़ा महंगा, ट्रेन की चपेट में आकर 3 की मौत

हमें फॉलो करें रेलवे ट्रैक पर रील बनाना पड़ा महंगा, ट्रेन की चपेट में आकर 3 की मौत

हिमा अग्रवाल

, गुरुवार, 15 दिसंबर 2022 (10:29 IST)
गाजियाबाद। सोशल मीडिया की खुमारी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही है। इसके चक्कर में वह अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं डर रहे हैं। ताजा मामला गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र के रेलवे वटर्सक का है। बुधवार रात में एक युवती अपने दो साथियों के साथ मोबाइल में रील्स रिकॉर्ड कर रही थी। इसी दौरान अचानक ट्रैक पर ट्रेन आ गई और रील बनाने व्यस्त तीनों लोगों की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।
 
बुधवार की रात्रि में लगभग 9 बजे के करीब एक युवती और दो युवक मसूरी थाना क्षेत्र के कल्लू गढ़ी रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर खड़े होकर रील बना रहे थे। रील्स बनाने में तीनों इतने मशगूल थे कि उनको आभास भी नहीं हुआ कि रेलवे ट्रेक पर ट्रेन आ गई है।
 
रिकार्डिंग में खोयें इन दीवानों को न तो ट्रेन की हेडलाइट दिखाई दी और न ही हॉर्न सुनाई पड़ा। ट्रेन ने तीनों को अपने आगोश में ले लिया। सूचना पर रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 
पुलिस अधिकारी डॉ. ईरज राजा के मुताबिक स्टेशन मास्टर ने पुलिस को सूचना दी थी कि कल्लू गढ़ी रेलवे ट्रैक पर एक महिला और दो युवकों के द्वारा रील रिकॉर्ड की जा रही थी। तभी तेज रफ्तार से आ रही पद्मावत एक्स्प्रेस ट्रेन की चपेट में तीनों सोशल मीडिया का शौक रखने वाले शख्स आ गए और उनकी मौत हो गई। मृतक युवती की उम्र लगभग 22 से 25 वर्ष और दोनों युवकों की उम्र 30 से 35 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी के मंत्री बोले, सिगरेट पीते थे नेहरू, महात्मा गांधी का लड़का भी नशा करता था