Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में BJP को मिली करारी हार...

हमें फॉलो करें PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में BJP को मिली करारी हार...

अवनीश कुमार

, शनिवार, 5 दिसंबर 2020 (17:32 IST)
वाराणसी। उत्तरप्रदेश के एमएलसी स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा (BJP) के गढ़ में समाजवादी पार्टी ने जीत का परचम लहरा दिया है और एमएलसी स्नातक से सपा के आशुतोष सिन्हा ने भाजपा के मौजूदा एमएलसी और प्रत्याशी केदारनाथ सिंह को करारी शिकस्त दी है तो वहीं शिक्षक सीट पर समाजवादी पार्टी के लालबिहारी यादव ने जीत दर्ज की है।

बताते चलें कि एमएलसी स्नातक चुनाव में 22 राउंड की काउंटिंग के दौरान शुरू से ही बीजेपी के प्रत्याशी केदारनाथसिंह को पीछे कर समाजवादी पार्टी के आशुतोष सिन्हा बढ़त बनाए रहे।

अंतिम दौर तक लगभग 3000 का अंतर छूने के बाद जीत उनकी निश्चित हो गई थी और आखिरी राउंड की गिनती के बाद उन्होंने 3850 वोटों से बीजेपी के प्रत्याशी को पराजित कर दिया है। तो वहीं शिक्षक निर्वाचन चुनाव में समाजवादी पार्टी के लाल बिहारी यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा को 936 मतों से हराया है लेकिन बीजेपी के मौजूदा एमएलसी और प्रत्याशी चेत नारायणसिंह तीसरे स्थान पर रहे हैं।

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में एमएलसी स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी का अभी तक कब्जा रहा है और अब समाजवादी पार्टी ने जबरदस्त तरीके से बीजेपी के गढ़ में समाजवादी परचम लहरा दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनिल विज के कोरोना +ve होने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान