Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नौनिहालों के मिड डे राशन पर डाका, वीडियो वायरल

हमें फॉलो करें नौनिहालों के मिड डे राशन पर डाका, वीडियो वायरल

हिमा अग्रवाल

, शनिवार, 23 दिसंबर 2023 (12:10 IST)
Robbery on mid day ration of children : उत्तरप्रदेश के रायबरेली जनपद से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक स्कूल के मास्टर साहब छात्रों के मिड डे मील के राशन पर डाका डालते नजर आ रहे हैं। स्कूल की छुट्टी के बाद मास्टर साहब ने राशन की एक बोरी अपनी स्कूटी पर लादी और वे गंतव्य की तरफ चल दिए।
 
अपने विद्यार्थियों को अनुशासन और ईमानदारी का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक की कारगुजारी एक स्थानीय व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर ली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला रायबरेली के डलमऊ विकासखंड ग्राम सभा तेरुखा के एक स्कूल का है।
 
प्रधानाध्यापक का वीडियो आया सामने : स्कूल से मिड डे मील उड़ाते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक सर्वेश बाजपेई का एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि स्कूल की छुट्टी के बाद वे बाहर निकले तो उन्होंने अपनी स्कूटी पर एक बोरी रख ली। स्कूटी स्टार्ट करके जैसे ही आगे बढ़े तो एक व्यक्ति ने उन्हें रोककर रंगेहाथ पकड़ते हुए पूछा कि वे बच्चों के मिड डे मील का राशन कहां लेकर जा रहे हैं? इस पर अध्यापक ने चुप्पी साध ली।
 
खबर फ्लैश होते ही लोग जुटे : गांव में मिड डे मील चोरी होने की खबर फ्लैश होते ही आसपास के लोग जुट गए, वहीं अपने को घिरता हुआ देखकर प्रधानाध्यापक ने आनन-फानन में माफी मांग ली। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो ग्राम प्रधान को देखकर ग्रामीणों ने शिकायत की है।
 
लंबे समय से कर रहा था चोरी : लोगों का आरोप है कि टीचर सर्वेश नौनिहालों का राशन चोरी करके काफी समय से बाजार में बेच रहा था। आसपास के लोगों ने प्रधानाध्यापक की चोरी की हरकत सामने लाने के लिए वीडियो क्लिप मोबाइल में बनाई, जो अब तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब देखना होगा कि रायबरेली का बेसिक शिक्षा विभाग जागता है या नहीं? चोर शिक्षक के खिलाफ विभाग क्या एक्शन लेता है?
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रविवार को हो सकता है डॉ. मोहन यादव कैबिनेट का विस्तार, कई नए चेहरों को मिल सकता है मौका