Uttar Pradesh News in hindi : योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री संजय निषाद का दर्द एक बार फिर सामने आया है। निषाद ने कहा कि मंत्री भी कोई काम नहीं करा पा रहे। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर तो लोग मंत्री को ही सरकार समझते हैं। ऐसा पहले होता भी था, लेकिन आज मंत्रियों के कहने पर कुछ नहीं होता।
मुझे याद है कि हम लोगों की युवावस्था के दिनों जब वीर बहादुर सिंह मुख्यमंत्री थे तो हमारे घर आते थे। उन्हें लोग फटे कागज पर भी कुछ लिखकर देते थे तो वह काम हो जाता था। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में निषाद ने कहा कि अधिकारी सीधे सीएमओ से जुड़े हुए हैं।
पोस्टिंग और ट्रांसफर वहीं से होते हैं। पहले परंपरा थी कि यदि कोई मंत्री डीएम को लिखता था कि कोई अधिकारी काम नहीं कर रहा है तो उसका तुरंत ट्रांसफर होता था। तब जनप्रतिनिधियों का एक डर होता था, जो अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। लेकिन आज हम कोई काम नहीं कर सकते। इनपुट एजेंसियां