Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संजीत यादव अपहरण कांड : धमकियों से डर गए थे अपहरणकर्ता और उतार दिया था मौत के घाट...

Advertiesment
हमें फॉलो करें संजीत यादव अपहरण कांड : धमकियों से डर गए थे अपहरणकर्ता और उतार दिया था मौत के घाट...
webdunia

अवनीश कुमार

, शनिवार, 25 जुलाई 2020 (15:07 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर थाना बर्रा के अंतर्गत लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की हत्या के बाद अपहरणकर्ताओं से हो रही पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। इसी दौरान अपहरणकर्ताओं के मास्टरमाइंड ज्ञानेंद्र ने पुलिस को यह भी बताया है कि सब कुछ ठीक चल रहा था, जैसा वे सोच रहे थे। पुलिस उनके आसपास भी नहीं पहुंच पा रही थी।
ALSO READ: कानपुर में अगवा लैब टेक्नीशियन की हत्या
लेकिन 26 जून की देर शाम अचानक संजीत यादव होश में आ गया और भागने का प्रयास करने लगा। जब भागने के प्रयास में संगीत असफल रहा तो उसने पुलिस को सब कुछ बता देने की धमकी भी दी थी। उसकी यह बात सुन हम सब घबरा गए थे और कुछ समझ में नहीं आ रहा था इसलिए बिना कुछ सोचे-समझे उसे मौत के घाट उतार दिया।
 
साहब क्या करते, हम डर गए थे-
 
अपहरणकर्ताओं के मास्टरमाइंड ज्ञानेंद्र ने 26 जून की रात का पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताते हुए कहा कि साहब सब कुछ ठीक चल रहा था और आप लोग भी हमारे आसपास नहीं आ पा रहे थे। लेकिन संजीत का होश में आना हमारे लिए दिक्कत का सबब बन गया। हम उसे मारना नहीं चाहते थे, लेकिन वह बार-बार कह रहा था कि एक बार यहां से निकलने दो, पुलिस को सब कुछ बता दूंगा और तुम सबका भांडा फोड़ दूंगा। हमारे साथ मौजूद बहुत दर्द है। बार-बार एक ही बात बोल रहे थे कि अब क्या होगा? दिमाग ने काम करना बंद कर दिया। कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था और आखिरी में संजीत की धमकियों से डरकर उसे मौत के घाट उतार दिया। फिर शव को प्लास्टिक की बोरी में भरा और भोर सुबह कार से शव को पांडु नदी में ले जाकर फेंक दिया।
पैसे लेने के बाद मारने का था इरादा-
 
पुलिस के मुताबिक संजीत का अपहरण करने के बाद अपहर्ता समझ नहीं पा रहे थे कि फिरौती कैसे मांगें? इधर संजीत को कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे इसलिए उसको नशे के इंजेक्शन देकर बेहोश कर रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले यह इरादा था कि पैसे लेने के बाद संजीत को मार देंगे। मगर वो भागने का प्रयास करने लगा इसलिए उसे उसी रात मार दिया। यही वजह है कि जब परिजन फोन पर उससे बोल रहे थे कि संजीत से बात करवा दो तो वो बात नहीं करवा रहे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुख्‍यमंत्री चौहान के कोरोनावायरस संक्रमित होने पर उठते सवाल