Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Sourav murder case में 1000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल, 36 गवाहों के बयान, क्या है साहिल और मुस्कान की साजिश का सच

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sourav murder case

हिमा अग्रवाल

मेरठ , सोमवार, 12 मई 2025 (21:37 IST)
Sourav murder case : 3 मार्च को कातिल पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ को मौत के घाट उतार दिया था। इस मर्डर केस से पूरा मेरठ शहर को हिला गया और इसकी गूंज देश-विदेश तक सुनाई दी थी। अब इस मामले में थाना ब्रह्मपुरी पुलिस ने 54 दिन की गहन जांच के बाद आज अदालत में 1000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में 36 अहम गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिनमें वारदात से जुड़े कई अहम किरदार शामिल हैं।
 
चाकू, सीमेंट और ड्रम विक्रेता के बयान
मेरठ थाना ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर रमाकांत तिवारी ने कोर्ट नंबर 4 में एडिशनल जज अनुज ठाकुर के समक्ष 1000 से अधिक पन्नों की चार्ज शीट पेश की है। चार्जशीट में दर्ज 36 गवाहों में ड्रम विक्रेता, चाकू बेचने वाला दुकानदार, सीमेंट विक्रेता, मुस्कान ने जिस मकान में मर्डर किया उसके मकान मालिक, मेडिकल स्टोर जिस से नींद की गोली खरीदी गई थी उसका मालिक, मुस्कान के माता-पिता और सौरव के मात-पिता, भाई-बहन शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने साहिल और मुस्कान को हिमाचल ट्रिप पर ले जाने वाले टैक्सी ड्राइवर, जिस होटल में स्टे किया, वहां के स्टाफ के बयान भी शामिल किए हैं।
 
नीला ड्रम और सीमेंट
सौरभ की हत्या का मामला उस समय सुर्खियों में आया था जब उसकी बेवफा पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ साजिश रचकर सौरव की हत्या कर दी थी। हत्या से पहले मुस्कान 6 साल की बेटी को नानी के घर छोड़ आई। उसके बाद सौरभ को नींद की दवा देकर मौत के घाट उतार दिया। शव को ठिकाने लगाने के लिए टुकड़े करके एक नीला ड्रम खरीदा, उसमें टुकड़े डालकर सीमेंट भर दिया गया ताकि शव की पहचान न हो सके। 
 
परिजनों ने किया खुलासा 
मुस्कान के ही परिजनों ने इस जघन्य कांड का खुलासा करते हुए अपनी बेटी को पुलिस के हवाले किया, जिससे यह मामला उजागर हुआ। पुलिस जांच में यह बात साफ हो गई कि हत्या तंत्र-मंत्र के चक्कर में नहीं, बल्कि मुस्कान और साहिल के बीच चल रहे प्रेम संबंधों के कारण हुई। दोनों सौरभ को अपने रास्ते से हटाकर अपनी दुनिया बसाना चाहते थे, जिसके चलत उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। 
 
नहीं मिला हत्या का प्रत्यक्षदर्शी 
पुलिस को हत्या के मामले में कोई प्रत्यक्षदर्शी तो नहीं मिला, लेकिन परिस्थितिजन्य साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के जरिए केस को मजबूत बनाया गया है।  मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस केस में कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर), सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक रिपोर्ट (एसएफएल) भी चार्जशीट में शामिल की है।  उन्होंने कहा कि पुलिस की कोशिश रहेगी कि कोर्ट में इस केस की पैरवी पूरी मजबूती से की जाए, ताकि दोनों आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।
 
 फिलहाल मुस्कान और साहिल दोनों जेल में बंद हैं। पुलिस द्वारा की गई सघन जांच और विस्तृत चार्जशीट से यह स्पष्ट है कि मामला कोर्ट में मजबूत साबित होगा और सौरभ को न्याय मिलेगा। लेकिन वहीं मुस्कान गर्भवती है, जिसका लाभ उसे मिल सकता है।  Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Nuclear Blackmail : कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, PM नरेन्द्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 15 बड़ी बातें