Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेरठ में सौरभ राजपूत की क्यों हुई थी हत्या, पुलिस ने चार्जशीट में लगाया यह आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें Saurabh Rajput murder case

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मेरठ (उप्र) , सोमवार, 12 मई 2025 (17:03 IST)
Saurabh Rajput murder case : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में पुलिस ने लगभग एक हजार पन्नों का आरोप पत्र सोमवार को अदालत में दाखिल किया। सौरभ राजपूत की हत्या तंत्र-मंत्र के कारण नहीं, बल्कि प्रेम संबंध में बाधा बनने के कारण की गई थी। आरोप पत्र में हत्या की साजिश का विवरण, साक्ष्य और लगभग 34 गवाहों के बयान हैं। मुस्कान रस्तोगी को उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, मेरठ जिले के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर निवासी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की तीन मार्च को हत्या कर दी थी। दोनों ने शव के चार टुकड़े कर उन्हें एक ड्रम में डालकर सीमेंट भर दिया था। वारदात के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए थे। इस घटना ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सौरभ राजपूत की हत्या तंत्र-मंत्र के कारण नहीं, बल्कि प्रेम संबंध में बाधा बनने के कारण की गई थी। मुस्कान रस्तोगी को उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
 
ब्रह्मपुरी क्षेत्राधिकारी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि आरोप पत्र में हत्या की साजिश का विवरण, साक्ष्य और लगभग 34 गवाहों के बयान हैं। मामले की जांच ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि साजिश के अनुसार, शव को सूटकेस में पैक कर फेंकने की योजना थी और हड्डी का एक टुकड़ा सूटकेस में मिला भी है।
अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों को सरकारी अधिवक्ता मुहैया कराया गया है। इस बीच, जेल प्रशासन ने बताया कि मुस्कान गर्भवती है और उसे महिला बैरक में रखा गया है। उसके परिवार ने उससे दूरी बना ली है, जबकि साहिल से उसकी नानी और बड़ा भाई मिलने पहुंचे हैं।
 
जानकारी के अनुसार, सौरभ और मुस्कान का प्रेम विवाह वर्ष 2016 में हुआ था, जिसका परिवार ने विरोध किया था। वर्ष 2019 में दोनों को एक पुत्री हुई। पुलिस के अनुसार, आर्थिक स्थिति बिगड़ने के कारण सौरभ का अपने परिजनों से विवाद हुआ और वह इंदिरानगर में रहने लगा। इसी दौरान मुस्कान और साहिल के बीच संबंध बने।
पुलिस के मुताबिक, सौरभ ने 2021 में तलाक की अर्जी दायर की थी, लेकिन बच्ची के कारण मामला वापस ले लिया गया। पति-पत्नी के बीच तनाव लगातार बना रहा और तीन मार्च को सौरभ की हत्या कर दी गई। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gold : सोने को लेकर आई अच्‍छी खबर, दामों में करीब 4000 रुपए की गिरावट