सोने के भाव में आज तेज गिरावट आई है। खबरों के मुताबिक वायदा बाजार यानी एमसीएक्स पर जून डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव आज इंट्राडे में करीब 4,186 यानी 4.3% तक गिर गए। हालांकि बाद में इसके भाव कुछ संभल गए। सोने के घरेलू और वैश्विक दोनों भाव बड़ी गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे हैं। चांदी के भावों में भी गिरावट दर्ज की गई।
सोमवार सुबह एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जून 2025 की डिलीवरी वाला सोना 2.55 प्रतिशत या 2458 रुपए की गिरावट के साथ 94,060 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
विशेषज्ञों के मुताबिक वैश्विक बाजार में मंदी, डॉलर की मजबूती, और निवेशकों की कम मांग के चलते कीमती धातुओं के दाम नीचे आए हैं। यह गिरावट खरीदारों के लिए सुनहरा अवसर हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो शादी-विवाह या निवेश के लिए सोना-चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं।
क्या रहे स्थानीय बाजार में दाम
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, आज 24 कैरेट सोने का भाव ₹2,500 तक गिरकर लगभग ₹93,100 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹85,300 प्रति 10 ग्राम के आसपास दर्ज की गई। बीते सप्ताह की तुलना में सोने के दाम में ₹1,800 की कमी आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोना ₹93,000 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma