नई दिल्ली। हाथरस कांड (Hathras Case) कांड पर यूपी की आदित्यनाथ सरकार की लगातार हो रही किरकिरी के बीच शनिवार को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा। उन्होंने कहा कि परिजनों को न्याय मिलेगा।
स्मृति ईरानी ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर केन्द्र नरेन्द्र मोदी सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हाथरस कांड को लेकर उनकी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात हुई है। योगी जी ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।
उन्होंने कहा कि एसआईटी जांच के बाद अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा, हाथरस की निर्भया के परिजनों को पूरा न्याय मिलेगा। ईरानी ने कहा कि स्वतंत्र मीडिया के सामने कुछ भी नहीं छिप सकता।