उत्तरप्रदेश में इटावा जिले के लवेदी इलाके में खेत पर पानी लगा रहे किसान को सांप ने काट लिया लेकिन किसान के बजाय सांप की मौत हो गई। डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त अस्पताल के डॉ. शिवम राजपूत ने सोमवार को बताया कि फ्रेंड्स कालोनी निवासी किसान अरविंद पाठक को खेत पर काम करने के दौरान किसी सांप ने काट लिया था।
परिजनों के साथ पीड़ित किसान जिला अस्पताल में मृत सांप को पॉलिथीन में लेकर आया था। उपचार के बाद किसान पूरी तरीके से स्वस्थ हैं।
पीड़ित के अनुसार उसे काटते ही सांप बेसुध हो गया था जिन्हे वह पालीथिन में डाल कर ले आए। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने अरविंद पाठक का उपचार कर उन्हें छुट्टी देकर घर भेज दिया है। Edited by : Sudhir Sharma