Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

SP सांसद आजम खान की स्थिति चिंताजनक, काबू में हैं हालात

हमें फॉलो करें SP सांसद आजम खान की स्थिति चिंताजनक, काबू में हैं हालात
, मंगलवार, 25 मई 2021 (17:46 IST)
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सांसद और उत्तरप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां की स्थिति चिंताजनक लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है। अस्पताल ने इसकी जानकारी दी। मेदांता अस्पताल की ओर से मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक आजम (72) के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाए जाने के बाद उनका इससे संबंधित इलाज शुरू कर दिया गया है, आज भी उनको 5 लीटर ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है।
 
उनको वार्ड में क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है। उनकी तबीयत अभी चिंताजनक लेकिन नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति अभी स्थिर है। उन्हें भी डॉक्टरों की सघन निगरानी में रखा गया है। मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट टीम उनके बेहतर इलाज के लिए लगातार प्रयत्नशील है।
 
गौरतलब है कि रामपुर से सपा सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला को पिछली 9 मई को कोविड-19 संक्रमण के कारण लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अहमदाबाद में आग लगने से 80 झुग्गियां जलकर खाक