Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Lucknow: आजम खान की हालत स्थिर, डॉक्टरों ने कही यह बड़ी बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lucknow: आजम खान की हालत स्थिर, डॉक्टरों ने कही यह बड़ी बात
, बुधवार, 12 मई 2021 (18:47 IST)
लखनऊ। कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए सपा सांसद आजम खान की हालत स्थिर है। अस्पताल के चिकित्सक ने इसकी जानकारी दी। मेदांता के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने यहां मेडिकल बुलेटिन में बताया कि आजम खान को कोविड-19 के गंभीर संक्रमण के कारण कोविड आईसीयू में रखा गया है, हालांकि मंगलवार के मुकाबले आज उन्हें कम ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है।

कपूर ने कहा कि सपा सांसद का इलाज 'सीवियर इन्फेक्शन डिजीज प्रोटोकॉल' के तहत डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में किया जा रहा है और उनकी हालत अभी स्थिर है तथा वे पूरी तरह होश में हैं और उन्होंने खाना भी खाया। 
उन्होंने बताया कि आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम की स्थिति संतोषजनक है और उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

webdunia
 
गौरतलब है कि रामपुर से सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को कोरोना संक्रमित होने के कारण 9 मई को सीतापुर जेल से मेदांता लखनऊ में भर्ती कराया गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वैक्सीन पर केंद्र और राज्य आमने-सामने : मनीष सिसोदिया बोले- कोवैक्सीन की सप्लाई बंद, 100 टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ा