Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूपी में सपा ने जारी की 159 उम्मीदवारों की सूची, ऊंचाहार से मौर्य के बेटे को टिकट नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें यूपी में सपा ने जारी की 159 उम्मीदवारों की सूची, ऊंचाहार से मौर्य के बेटे को टिकट नहीं
, सोमवार, 24 जनवरी 2022 (18:56 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समाजवादी पार्टी ने 159 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने ऊंचाहार सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे को टिकट न देकर वर्तमान विधायक मनोज पांडे को ही उम्मीदवार बनाया है। 
 
योगी सरकार में मंत्री रहे धर्मपाल सैनी को नकुड़ सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव को जसवंत नगर सीट से उतारा गया है। कैराना सीट पर नाहिद हसन प्रत्याशी होंगे, इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा की मृगांका सिंह से होगा। 
 
इसी तरह देवबंद से कार्तिकेय राणा को टिकट दिया गया है, वहीं चांदपुर से स्वामी ओमवेश, सहारानपुर देहात से आशु मलिक को उम्मीदवार बनाया गया है। स्वार सीट से सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को उतारा गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP : आपत्तिजनक फोटो खींच धर्मांतरण का बना रहा था दबाव, पुलिस ने दर्ज किया मामला