Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एसपी ने गाया 'बदन पे सितारे लपेटे हुए' तो झूम उठे दर्शक, तालियों से गूंज उठा पांडाल

हमें फॉलो करें एसपी ने गाया 'बदन पे सितारे लपेटे हुए' तो झूम उठे दर्शक, तालियों से गूंज उठा पांडाल

अवनीश कुमार

, सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (21:41 IST)
कानपुर देहात। कानपुर देहात के माती ईको पार्क में चल रहे कानपुर देहात महोत्सव के अंतिम दिन गायक कैलाश खेर को मंच पर पहुंचने में देरी हो गई। पंडाल में मौजूद दर्शकों के मनोरंजन की जिम्मेदारी एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति व एडीएम एडीएम वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता ने अपने हाथों में ले ली और मंच पर गीत गाना शुरू कर दिया। अधिकारियों के गीत सुनकर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई।
 
एसपी के गीत पर झूम उठे दर्शक : कैलाश खेर का कानपुर महोत्सव में देर शाम का कार्यक्रम तय था। हालांकि वे तय कार्यक्रम से 2 घंटे देरी से पहुंचे। कैलाश खेर को तय समय पर सुनने के लिए पहुंचे दर्शकों का मनोरंजन करने की जिम्मेदारी एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति व एडीएम वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता ने अपने हाथों में ली।
 
पहले एडीएम वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता ने 'जो तुमको हो पसंद, वहीं बात कहेंगे...' और 'जिसने पाप न किया हो...' गीत सुनाया। इसके बाद एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने 'बदन पर सितारे लपेटे हुए...' व 'मेरे सपनों की रानी...' गीत सुनाया तो लोगों ने खूब तालियां बजाईं और पांडाल तालियों से गूंज उठा।
 
पहली बार मिलीं इतनी बधाइयां : कानपुर देहात महोत्सव के अंतिम दिन पांडाल में मौजूद दर्शकों व अधिकारियों को एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति का जन्मदिन होने की जानकारी मिली तो सभी लोग एकसाथ 'हैप्पी बर्थडे टू यू' गीत गाकर बीबीजीटीएस मूर्ति को बधाई देने लगे। बीबीजीटीएस मूर्ति ने सभी की बधाई स्वीकार करते हुए कहा कि आप सभी ने मेरे जन्मदिन को यादगार बना दिया है। पहली बार है कि इतने लोग एकसाथ मुझे जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल में बोले राहुल गांधी- मेरे अपमान से सच नहीं छिपेगा, एक दिन PM मोदी को जवाब देना होगा