Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मेरठ जिले में मंदिर की प्रतिमाएं खंडित करने के बाद तनाव

हमें फॉलो करें मेरठ जिले में मंदिर की प्रतिमाएं खंडित करने के बाद तनाव

हिमा अग्रवाल

, गुरुवार, 18 मार्च 2021 (15:28 IST)
मेरठ। शरारती तत्वों ने मनसा देवी मंदिर की मूर्ति को खंडित कर दिया है, जिसके चलते हिंदू समाज में आक्रोश पैदा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद युवा वाहिनी के कार्यकर्ता मंदिर परिसर पर पहुंच गए और हंगामा किया। 
 
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। स्थानीय लोगों व हिंदू संगठनों ने 24 घंटे के अंदर मूर्तियों को खंडित करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। 
 
घटना मेरठ के थाना रोहटा क्षेत्र के भोला रोड पर स्थित पेपला इदरीशपुर गांव की है, जहां बीती रात के मनसा देवी मंदिर में रखी 4 मूर्तियों को कुछ शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया।
 
webdunia
गुरुवार की सुबह ग्रामीण पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो ग्रामीणों ने खंडित मूर्तियों को देखा। अपने आराध्य की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त देखकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और देखते ही देखते खंडित मूर्ति की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। 
 
गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की कोशिश भी की, लेकिन क्षेत्राधिकारी घटनास्थल पर भारी फोर्स के साथ पहुंचे गए। ग्रामीणों और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।
 
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया। हिंदू संगठन और ग्रामीणों ने दो दिन का समय आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दिया है।
 
 वहीं, मंदिर के पुजारी का कहना है कि दो दिन पहले रात के समय कुछ असामाजिक तत्वों ने घर का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की थी, लेकिन सफलता न मिलने पर देख लेने की धमकी देकर चले गए। बीती रात्रि में कुछ शरारती तत्वों ने मनसा देवी मंदिर की 4 प्रतिमा खंडित कर दी हैं। पुलिस ने नयी मूर्ति स्थापित करवाने का आश्वासन भी दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गडकरी का लोकसभा में बयान, पुराने वाहनों के स्क्रैप से नया वाहन खरीद पर मिलेगी छूट