Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आगरा की मस्जिद में मिला युवती का अर्द्धनग्न शव, बलात्कार की आशंका

Advertiesment
हमें फॉलो करें आगरा की मस्जिद में मिला युवती का अर्द्धनग्न शव, बलात्कार की आशंका

हिमा अग्रवाल

आगरा , रविवार, 19 मई 2024 (20:28 IST)
ताजमहल पूर्वी गेट के निकट एक मस्जिद परिसर के अंदर से युवती का अर्द्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव को देखकर आशंका व्यक्त की जा रही है कि बलात्कार के बाद आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए युवती की हत्या कर दी है। धार्मिक स्थल में हुए इस कृत्य के बाद लोग अचंभित हैं। रविवार को लगभग 3 बजे के करीब मुस्लिम समाज के लोग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में आए तो उनके होश फाख्ता हो गए।

मस्जिद के अंदर युवती का अर्द्धनग्न शव पड़ा था। युवती की हत्या किसी भारी वस्तु से करना प्रतीत हो रहा है। इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि मृतक युवती की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मस्जिद के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है।
 
थाना ताजगंज क्षेत्र में ताजमहल के पीछे नगला पैमा मार्ग पर मस्जिद में युवती का शव मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के आलाधिकारी सिटी सूरज राय का कहना है कि युवती की उम्र 25-26 वर्ष के करीब है। उसके शव के आसपास कोई पहचान पत्र न मिलने के कारण शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवती ने सफेद सलवार और चेकदार कमीज पहन रखी है।

फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से सबूत एकत्रित किए, वहीं आरोपी की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच-पड़ताल की जा रही है ताकि हत्यारोपी की पहचान करके यह पता लगाया जा सके कि हत्या क्यों की गई है। युवती के साथ किसी अनहोनी से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। युवती के शरीर पर चोटों के निशाना भी दिखाई दे रहे हैं। हो सकता है कि युवक-युवती पहले से परिचित हों।

इसके चलते आरोपी उसे मस्जिद में लाया हो, पहचान होने के डर से उसने युवती की हत्या भारी वस्तु से प्रहार करके कर दी हो। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि यह सच सामने आ सके कि मृतका के साथ बलात्कार हुआ है या नहीं। बहरहाल, धार्मिक स्थल में इस तरह अर्द्धनग्न शव मिलने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kuno Park से भटका चीता ग्वालियर पहुंचा, बकरी को बनाया शिकार, किसानों को किया अलर्ट