Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुलायम की बहू अपर्णा यादव को जान से मारने की धमकी, पुलिस महकमे में हड़कंप

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुलायम की बहू अपर्णा यादव को जान से मारने की धमकी, पुलिस महकमे में हड़कंप
, बुधवार, 15 जून 2022 (19:13 IST)
लखनऊ। भाजपा नेता और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू को अपर्णा यादव को व्हाट्‍सएप पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी की खबर के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। इस मामले में लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। कॉल करने वाले ने उन्हें 72 घंटे में बम से उड़ाने की धमकी दी है।
 
जानकारी के मुताबिक अपर्णा को यह धमकी व्हाट्‍सएप कॉल पर मिली है। कॉल करने वाले ने उन्हें 72 घंटे में बम से उड़ाने की धमकी दी है। पुलिस की जांच में पता चला है कि भाजपा नेता को व्हाट्सएप पर जिस नंबर से कॉल आई थी, वह अज्ञात थी। फिलहाल इसके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि कॉल कहां से आया था। 
 
इस बीच, राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में अपर्णा को मिली धमकी को लेकर मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। दूसरी ओर, पुलिस फोन पर आए नंबर और फोन करने वाले की तलाश में जुट गई है। हालांकि फिलहाल पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Vaccination : Delta और Omicron के खिलाफ कारगर है Covaxin की बूस्टर खुराक, रिसर्च में हुआ खुलासा...