Tragedy in Uttar Pradesh : उन्नाव जिले के बारासगवर क्षेत्र में रविवार को पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से चार सगे भाई-बहनों की मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) आशुतोष कुमार ने बताया बारासगवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा गांव के निवासी वीरेंद्र कुमार के घर के बरामदे में एक फर्राटा पंखा रखा था और शाम करीब पांच बजे बरामदे में खेलते हुए उसके एक बच्चे ने पंखे को छू लिया और वह पंखे में उतरे करंट की चपेट में आ गया।
उन्होंने बताया कि करंट की चपेट में आये बच्चे को बचाने आये उसके तीन अन्य भाई-बहन भी करंट की चपेट में आ गये और इस घटना में चारों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
आशुतोष कुमार ने कहा कि मृतक बच्चों के नाम मयंक (नौ), हिमांशी (आठ), हिमांक (छह) और मानसी (पांच) हैं। सभी सगे भाई-बहन थे।
सूत्रों ने बताया कि घटना के वक्त बच्चे ही घर पर मौजूद थे और उनके माता-पिता खेत में काम करने गए थे। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विधिक कार्यवाही की। Edited by : Sudhir Sharma