Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
webdunia
Advertiesment

UP: संभल में ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मारी, 3 की मौत और 17 घायल

अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद लौट रहे थे

हमें फॉलो करें UP: संभल में ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मारी, 3 की मौत और 17 घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 13 मई 2024 (11:29 IST)
Truck collides with tractor trolley in Sambhal : उत्तरप्रदेश के संभल जिले में एक ट्रक (Truck) ने ट्रैक्टर-ट्रॉली (tractor trolley) को टक्कर मार दी जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के प्रवक्ता संजीव कुमार ने बताया कि घटना रविवार देर रात रजपुरा थाना क्षेत्र के संभल-हसनपुर मार्ग पर दीपपुर टांडा के पास की है।

 
अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद लौट रहे थे: उन्होंने बताया कि कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव लखनपुर के लोग अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली से अपने घर लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार एक ट्रक ने उनके वाहन को सामने से टक्कर मार दी जिससे घासीराम (60), महिपाल (55), गुमानी (40) की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली-गुजरात के बाद राजस्थान को धमकी, जयपुर के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने का ईमेल