Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योगी सरकार में सुनवाई न होने पर क्षुब्ध मंत्री का इस्तीफा, गृहमंत्री को पत्र भेजकर व्यक्त की अपनी पीड़ा

हमें फॉलो करें योगी सरकार में सुनवाई न होने पर क्षुब्ध मंत्री का इस्तीफा, गृहमंत्री को पत्र भेजकर व्यक्त की अपनी पीड़ा

हिमा अग्रवाल

, बुधवार, 20 जुलाई 2022 (14:50 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के एक मंत्री ने कामकाज न मिलने व उनकी सुनवाई न होने के कारण अपना इस्तीफा सरकार को भेज दिया है। यूपी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक पिछले काफी समय से नाराज हैं और उन्होंने अपनी पीड़ा गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र के माध्यम से भेजी है।
 
दिनेश खटीक ने जलशक्ति विभाग के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाते कहा है कि दलित होने के नाते उनका अपमान किया जा रहा है और विभागीय बैठकों में उन्हें बुलाया नहीं जाता है। सिंचाई और जलशक्ति में जो तबादले हुए हैं, उनमें भ्रष्टाचार संलिप्त है। मैंने जब अपनी बात रखने के लिए अनिल गर्ग को फोन किया तो उन्होंने मेरा फोन काट दिया। ऐसा करके अनिल गर्ग ने मंत्री और जनप्रतिनिधि का अपमान किया है।
 
सरकार की योजना 'नमामि गंगे' के जलशक्ति विभाग में बहुत अधिक भ्रष्टाचार है। इस भ्रष्टाचार को बाहर लाने के लिए जलशक्ति विभाग की जांच किसी बड़ी एजेंसी से कराई जानी चाहिए ताकि सच बाहर आ सके। वे लंबे समय से अफसरों के व्यवहार से भी क्षुब्ध थे। अधिकारी उनकी बात मानते नहीं और दलित समाज को अफसर सम्मान भी नहीं देते हैं।
 
मिली जानकारी के मुताबिक जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र सिंह से भी नाराज हैं, क्योंकि उन्हें आज तक कोई कार्य सौंपा नहीं गया है। इस्तीफे की चर्चा के संबंध में मीडिया बुधवार सुबह उनके घर पहुंची तो उन्होंने कहा कि कोई विषय नहीं है। दिनेश खटीक अपने घर से बिना सिक्योरिटी के बाहर आए और गाड़ी में बैठकर चले गए। मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने इस्तीफा सरकार को भेज दिया है। लेकिन सरकार ने उसे स्वीकार किया है या खारिज? इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जापान ने बनाया 'नैप बॉक्स', अब लंबी शिफ्ट के बीच खड़े-खड़े झपकी ले सकेंगे कर्मचारी