लखनऊ। यूपी टीईटी (उत्तर प्रदेश शैक्षिक पात्रता परीक्षा) का प्रमाण-पत्र अब आजीवन मान्य होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमाण-पत्र की सिर्फ 5 साल तक की मान्यता की व्यवस्था को बदल दिया है। खबरों के मुताबिक इससे 10 लाख युवाओं को फायदा होगा।
योगी आदित्यनाथ ने इसके आदेश जारी किए हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक जल्द इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। योगी सरकार के इस फैसले को पंचायत चुनाव में शिक्षकों की नाराजगी दूर करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।