लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान मंडल का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है। विधान मंडल सत्र 17 से 24 अगस्त तक प्रस्तावित है।
इस सत्र में विपक्ष कोविड प्रबंधन को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। पंचायत चुनाव, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों से जुड़े मसले, छुट्टा पशुओं की समस्या और कानून व्यवस्था के मुद्दों पर भी संसद में हंगामे के आसार है।
सत्र से एक दिन पहले सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अध्यक्षता में विधान भवन में सर्वदलीय बैठक हुई। इसमें विधान सभा अध्यक्ष ने सभी दलीय नेताओं से सदन के सुचारु संचालन में सहयोग देने का अनुरोध किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया सत्र के सुचारु संचालन में सत्ता पक्ष की ओर से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। विपक्षी दलों से सदन की उच्च गरिमा और मर्यादा को बनाए रखते हुए गंभीर चर्चा को आगे बढ़ाने में सहयोग की अपेक्षा की।