Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

NSG व CISF की तर्ज पर अब उत्तरप्रदेश में होगा UPSSF का गठन

हमें फॉलो करें NSG व CISF की तर्ज पर अब उत्तरप्रदेश में होगा UPSSF का गठन
webdunia

अवनीश कुमार

, शनिवार, 27 जून 2020 (09:57 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में जल्द ही एनएसजी व सीआईएसएफ की तर्ज पर उत्तरप्रदेश में यूपीएसएसएफ का गठन होने जा रहा है जिसको लेकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने सहमति भी दे दी है और शीघ्र ही रूपरेखा तैयार कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
 
बताते चलें कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर शाम सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक करते हुए 'उत्तरप्रदेश विशेष सुरक्षा बल' (Uttar Pradesh Special Security Force : UPSSF) के गठन का निर्णय लिया है और इसी के क्रम में उन्होंने राज्य में 'उत्तरप्रदेश विशेष सुरक्षा बल' के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए हैं।
 
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की मांग के अनुसार मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थानों, बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों आदि के साथ-साथ जनपदीय न्यायालयों की सुरक्षा हेतु विशेष प्रशिक्षित बल की जरूरत होती है। इसके दृष्टिगत एक स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के गठन की आवश्यकता है, जो प्रोफेशनल ढंग से सुरक्षा कार्यों को संपादित करे।
webdunia
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरप्रदेश विशेष सुरक्षा बल को स्पेशल ट्रेनिंग कराई जाए। उन्हें आधुनिक सुरक्षा प्रणाली और सुरक्षा उपकरणों की जानकारी प्रदान की जाए।

यह बल उत्तरप्रदेश में मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थानों, बैंकों, वित्तीय संस्थानों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, ऐतिहासिक, धार्मिक व तीर्थस्थलों एवं अन्य संस्थानों, जनपदीय न्यायालयों आदि की सुरक्षा हेतु उपलब्ध कराया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस live Updates : भारत में कोरोना के 5 लाख से ज्यादा मामले, एक दिन में 18552 संक्रमित