शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बस का इंतजार कर रहे कुछ लोगों को एक बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने रविवार को बताया कि अल्लाहगंज क्षेत्र में शनिवार देर रात बस अड्डे पर कुछ लोग बस का इंतजार कर रहे थे तभी एक बेकाबू ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में जलालुद्दीन (27) तथा निजामुद्दीन (24) की मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाजपेई ने बताया कि टमाटरों से लदा ट्रक तमिलनाडु से बरेली जा रहा था। उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।