uttar pradesh rain : उत्तर प्रदेश में सितंबर में भारी बारिश का दौर जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने अगरे 48 घंटों में राज्य के 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 10 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान औसतन 28.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। राज्य के 75 जिलों में से 51 में अधिक बारिश दर्ज की गई। हाथरस जिले में सबसे अधिक 185.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में मैनपुरी में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि जालौन और बांदा में दो-दो लोगों एवं एटा में एक व्यक्ति ने जान गंवायी।
मौसम विभाग ने आगरा, मथुरा, झांसी, ललितपुर, हाथरस,बिजनौर, रामपुर,मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली,फर्रुखाबाद में रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां बहुत अधिक बारिश, अचानक बाढ़ और बारिश से जुड़ी अन्य घटनाओं की चेतावनी जारी की गई है।
भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए आगरा, झांसी, एटा, हाथरस, ललितपुर और जालौन में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 12 औऱ 13 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है।
राज्य के राहत आयुक्त जी एस नवीन कुमार ने कहा कि हाल की बारिश को देखते हुए अधिक वर्षा जिलों को चौबीसों घंटे निगरानी के लिए बाढ़ पीएसी/एसडीआरएफ/एनडीआरएफ की टीमों को जरूरत के हिसाब से तैनात किया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta
Photo source : file photo