Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मेरठ : 2 साल के अफेयर का खौफनाक अंत, 25 साल के भतीजे के प्रेम में छली गई 40 साल की चाची, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

हमें फॉलो करें मेरठ : 2 साल के अफेयर का खौफनाक अंत, 25 साल के भतीजे के प्रेम में छली गई 40 साल की चाची, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

हिमा अग्रवाल

, गुरुवार, 12 सितम्बर 2024 (18:48 IST)
मेरठ में एक चाची अपने भतीजे के प्रेम में छली गई और उसको प्रेम की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। जान लेने वाला उसका प्रेमी भतीजा था। 40 साल की चाची और 25 साल के भतीजे पिछले 2 साल से अफेयर चल रहा था। दोनों एक जिस्म और जान बन चुके थे। चाची-भतीजे के साथ उसकी पत्नी बनकर रहना चाहती थी। इसके लिए उसने अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया, लेकिन वह दुनियादारी का वास्ता देकर पीछे हट गया, शादी से इंकार कर दिया।

निकाह न करने पर बदनाम करने की धमकी से परेशान भतीजे ने चाची को रास्ते से हटाने की योजना बनाकर तमंचे के बल पर अपहरण कर लिया और फिर प्यार करने वाले हाथों ने चाची का गला दबाकर जंगलों में फेंक दिया। पुलिस ने परिवार की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए हत्यारोपी प्रेमी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
 
मेरठ थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के इत्तेफाक नगर में नौशाद अपनी पत्नी फरहाना के साथ रह रहा था। हंसते खेलते परिवार में विलेन बनकर एंट्री होती है नौशाद के भतीजे शोएब की। 25 साल का शोएब अपनी 40 साल की चाची का दीवाना हो गया, दोनों की आंखें चार हुईं और नजदीकियां बढ़ गईं।

लगभग 2 साल से चाची और भतीजे आपसी अफेयर में थे। फरहाना सपना देख रही थी कि वह जल्दी ही शोएब की मशूका से पत्नी बन जाएगी। निकाह के लिए फरहाना ने शोएब पर दबाव बनाया, उसने लोक-लाज के डर से मना कर दिया। प्रेमिका चाची उसकी पोल खोलने की धमकी दे रही थी, जिसके चलते उसने फरहाना को रास्ते से हटाने के लिए तमंचे के बल पर अपहरण कर लिया और इंचौली के जंगलों में गला दबाकर मार दिया।
 
मेरठ पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के बाद शोएब ने पूछताछ में बताया कि वह कक्षा 4 तक ही पढ़ा है, जिसके चलते मजदूरी का काम करता है। चाचा मंडी में सब्जी बेचने का काम करते हैं, चाची घर पर अकेले रहती थी, जिसके चलते उनसे अवैध संबध हो गये थे। पिछले कुछ समय से वह मुझ पर शादी का दबाव बना रही थी।

इसके चलते फरहाना चाची को तमंचे के बल पर थाना इन्चौली क्षेत्र के ग्राम जमालपुर के जंगलों में ले गया और गला दबाकर मारते हुए शव को छिपा दिया था। पहले शोएब अपनी चाची को गोली मारना चाहता था, लेकिन गोली की आवाज के कारण पकड़ में आ जाता, इसलिए गला दबा हत्या कर दी और शव के पास ही तमंचा छुपा दिया।

पुलिस जब फरहाना का शव बरामद करने के लिए शोएब के साथ जंगलों में पहुंची तो उसने तमंचा निकालकर पुलिस फायर खोल दिया, आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा चलाई गोली शोएब के पैर में लग गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से तमंचा और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Sukanya Samriddhi Yojana में 1 अक्टूबर से बड़ा बदलाव, जान लें वरना पछताएंगे