Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वसीम रिजवी को सुप्रीम कोर्ट का झटका, हटवाना चाहते थे कुरान की 26 आयतें

Advertiesment
हमें फॉलो करें वसीम रिजवी को सुप्रीम कोर्ट का झटका, हटवाना चाहते थे कुरान की 26 आयतें

अवनीश कुमार

, सोमवार, 12 अप्रैल 2021 (14:23 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने कुरान से 26 आयतों को हटाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर थी, जिसकी सुनवाई सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई।
 
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की सुनवाई करते हुए वसीम रिजवी को जमकर फटकार और 50 हजार का जुर्माना लगाते हुए याचिका को आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया।
 
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट एक याचिका दायर करते हुए वसीम रिजवी ने कुरान की 26 आयतें हटाने की मांग की थी। रिजवी का कहना था कि इन आयतों से इस्लामिक कट्टरता और आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है। रिजवी का कहना था कि इन आयतों के बहाने मदरसों में बच्चों को जिहाद के लिए उकसाया जा रहा हैं। 
 
इस याचिका के बाद वसीम रिजवी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला था। इतना ही नहीं उनके खिलाफ फतवा जारी कर उन्हें इस्लाम से खारिज भी कर दिया गया था। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी किया था और सरकार से देशद्रोह का मामला दर्ज करने की भी मांग हुई थी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Positive story: पिता दर्जी, मां मनरेगा में मजदूर, बेटा गार्ड की नौकरी करते हुए बन गया ‘आईआईएम का प्रोफेसर’