Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें UP के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश
, मंगलवार, 8 जून 2021 (11:49 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि इससे पहले मौसम साफ रहने और तेज धूप निकलने का पूर्वानुमान लगाया गया था। 
 
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वांचल से लेकर मध्य यूपी तक के कई जिलों में मंगलवार दोपहर तक प्रदेश के लगभग 15 जिलों में हवा के तेज झोंके के साथ बारिश की संभावना है। कुछ जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है, जबकि कुछ जिलों में हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है। इस दौरान हल्की बारिश ही होगी। दूसरी ओर मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
 
हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, बांदा, रायबरेली, प्रतापगढ़, अमेठी, प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होगी। 
 
इसके अलावा लखनऊ, उन्नाव, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, प्रयागराज, भदोही और मिर्जापुर जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तर प्रदेश में सभी 75 जिलों को मिली कोरोना कर्फ्यू से राहत, जानिए क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद...