Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महिला को 5 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट में रखकर ठग लिए 1.40 लाख रुपए

हमें फॉलो करें महिला को 5 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट में रखकर ठग लिए 1.40 लाख रुपए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नोएडा (यूपी) , बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (11:59 IST)
digital arrest: नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में एक महिला को 5 घंटे तक 'डिजिटल अरेस्ट' में रखकर साइबर अपराधियों ने उससे 1.40 लाख रुपए ठग लिए। थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णगोपाल शर्मा ने बताया कि बीती रात सेक्टर 77 की स्मृति सेमवाल ने इस आशय की शिकायत दर्ज कराई।ALSO READ: साइबर ठगों का कारनामा, महिला को डिजिटल अरेस्ट कर उतरवाए कपड़े, 1.78 लाख भी ठगे
 
उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर को प्रिया शर्मा नाम की एक महिला ने उन्हें फोन कर साइबर अपराध शाखा की अधिकारी होने का दावा किया और कहा कि उनके आधार कार्ड से मनी लॉन्ड्रिंग, मानव तस्करी, मादक पदार्थ की तस्करी जैसी गैरकानूनी गतिविधियां हो रही हैं।ALSO READ: पीएम मोदी ने की डिजिटल अरेस्ट की चर्चा, बताया कैसे करें सुरक्षा?
 
थाना प्रभारी के अनुसार प्रिया ने स्मृति की तथाकथित बड़े-बड़े अधिकारियों से बात करवाई तथा उसे काफी डराया-धमकाया। ऐसे में स्मृति ने डरकर आरोपियों के बताए गए खाते में 2 बार में 1,40,000 रुपए भेज दिए। शिकायतकर्ता का दावा है कि उन्हें करीब 5 घंटे तक 'डिजिटल अरेस्ट' में रखा गया और बाद में उन्हें साइबर ठगी का शिकार हो जाने का अहसास हुआ। तब उन्होंने इस मामले की शिकायत बीती रात को थाने में दर्ज करवाई है।
 
'डिजिटल अरेस्ट' में ठग खुद को कानून प्रवर्तन एजेंसियों का अधिकारी बताते हैं और मानसिक रूप से दहशत का माहौल बनाकर अपने शिकार से पैसे ऐंठते हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो का उड़ाया उपहास, उन्हें कहा कनाडा का गवर्नर