Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP: किसान के शव को तिरंगे में लपेटना पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

हमें फॉलो करें UP: किसान के शव को तिरंगे में लपेटना पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज किया मामला
, शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (12:27 IST)
पीलीभीत (यूपी)। उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है, जहां एक किसान के शव पर तिरंगा रखाकर शवयात्रा निकाली गई। इस संबंध में पुलिस ने किसान की मां और भाई के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के तहत मामला दर्ज किया है।
 
कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में शामिल होने यहां से एक युवक गया था जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। गुरुवार को मृतक के परिवार वालों ने उसका अंतिम संस्कार एक शहीद की तरह किया।
ALSO READ: किसान आंदोलन को लंबा खींचने की तैयारी
पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव ने शुक्रवार को बताया कि सेहरामऊ थानांतर्गत बारी बुझिया गांव का निवासी बलजिंदर (30) अपने दोस्तों के साथ 23 जनवरी को गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानून के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल होने गया था।  उक्त युवक 24 जनवरी को लापता हो गया था। 25 जनवरी को सड़क हादसे में बलजिंदर की मौत हो गई और इस संबंध में मामला दर्ज है।


अधिकारी ने कहा कि गाजीपुर पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया।  इसकी सूचना मृतक के परिवार को 2 फरवरी को मिली। गुरुवार को परिजन, शव को लेकर पीलीभीत अपने गांव पहुंचे। पुलिस अधीक्षक के अनुसार परिजन शव को तिरंगे में लपेटकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए। तिरंगे में लपेटकर शवयात्रा ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के आधार पर सेरामऊ पुलिस ने मृतक के भाई गुरविंदर सिंह और मां जसवीर कौर सहित एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates: राज्यसभा में कृषि मंत्री तोमर बोले, मोदी सरकार गांव, गरीब और किसान के लिए प्रतिबद्ध...