Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योगी सरकार का आजम खान को झटका, Y श्रेणी की सुरक्षा वापस ली गई

हमें फॉलो करें योगी सरकार का आजम खान को झटका, Y श्रेणी की सुरक्षा वापस ली गई
, शुक्रवार, 14 जुलाई 2023 (15:35 IST)
Azam Khan News : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर नगर से 10 बार विधायक रह चुके पूर्व विधायक मोहम्मद आजम खान को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी गई वाई श्रेणी सुरक्षा वापस ले ली गई है।
 
आजम खान की सुरक्षा वापस लेने को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि सुरक्षा मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक का एक पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें उल्लेखित है कि पूर्व विधायक मोहम्मद आजम खान को पूर्व से प्रदत्त वाई श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने बताया कि इस आदेश के क्रम में उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई है।
 
वाई श्रेणी के तहत उनके साथ 3 गनर और आवास पर 24 घंटे गार्ड तैनात थे। सभी सुरक्षा पुलिसकर्मियों को रामपुर पुलिस लाइन में बुला लिया गया है।
 
वरिष्ठ सपा नेता खान ने 2022 विधानसभा चुनावों में 10वीं बार रामपुर सीट से जीत हासिल की थी। विधायक चुने जाने पर खान ने रामपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था।
 
उत्तर प्रदेश में रामपुर की एमपी/एमएलए अदालत ने सपा नेता एवं विधायक आजम खान को भड़काऊ भाषण देने के मामले में पिछले साल अक्टूबर में दोषी करार देते हुए 3 साल कैद और 6 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जून में थोक मुद्रास्फीति दर में आई 4.12 प्रतिशत की गिरावट, खाद्य व ईंधन कीमतों में आई कमी