Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

होली का रंग और जुमे की नमाज, क्या बोले UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

होली का त्योहार 14 मार्च को है और इसी दिन जुमा की नमाज भी होगी। इसे लेकर उत्तरप्रदेश की सियासत गर्म है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें Yogi adityanath

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

लखनऊ , सोमवार, 10 मार्च 2025 (18:53 IST)
Holi-Friday namaz row In UP : 64 साल के बाद होली रमजान के जुमे के दिन मनाई जाएगी। इसलिए होली और नमाज से जुड़े बयान चर्चा में हैं। बयानों ने उत्तरप्रदेश की सियासत को गर्मा दिया है। अब इस पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान भी सामने आया है। CM योगी ने कहा कि त्योहारों के समय सभी को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने समझाते हुए कहा कि जुमे की नमाज हर हफ्ते होती है, जबकि होली साल में सिर्फ एक बार आती है। इसलिए इसे आपसी समझदारी से मनाना जरूरी है।
क्या कहा था संभल सीओ ने : मीडिया से बात करते हुए संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था जिस प्रकार से मुस्लिम बेसब्री से ईद का इंतजार करते हैं, ठीक उसी तरह हिंदू होली की प्रतीक्षा करते हैं। होली का त्योहार 14 मार्च को है और इसी दिन जुमा की नमाज भी होगी।
webdunia

होली का दिन साल में एक बार आता है जबकि जुमा साल में 52 बार आता है। अगर किसी को लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले। मामला गर्माने पर अनुज चौधरी ने कहा कि मेरा स्पष्ट संदेश है, जिसमें कैपेसिटी हो रंग खेलने की, जिसका बड़ा मन हो वह बाहर निकले। नहीं तो अनावश्यक कोई भी आदमी बाहर न निकले। 
सीएम ने किया था सीओ का बचाव : बयान के बाद मामला गर्माया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अनुज चौधरी के बचाव में आ गए। उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि हमारा पुलिस अधिकारी है, वह पहलवान रहा है। अब पहलवानी के लहजे में बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लग सकता है। Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Real Estate परियोजनाओं की लागत में हुई बढ़ोतरी, CBRE ने जारी की वार्षिक रिपोर्ट