Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

योगी सरकार 2.0 : जानिए किसे मिलेगी योगी कैबिनेट में जगह, कौन होगा बाहर?

Advertiesment
हमें फॉलो करें योगी सरकार 2.0 : जानिए किसे मिलेगी योगी कैबिनेट में जगह, कौन होगा बाहर?
, शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (12:36 IST)
नई दिल्ली। योगी आदित्यनाथ आज शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। एक भव्य समारोह में करीब 70 हजार लोगों के सामने वे पद और गोपनियता की शपथ लेंगे। 1985 में नारायण दत्‍त तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई और तिवारी ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। योगी आदित्यनाथ के खाते में 37 वर्ष बाद यह रिकॉर्ड दर्ज होगा। अब सभी की निगाहें इस बात पर है कि योगी कैबिनेट 2.0 में किसे जगह मिलेगी।
 
बहरहाल शपथ ग्रहण समारोह से पहले कई दिग्गज योगी आदित्यनाथ के घर पहुंचे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं। इन सभी को योगी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी।
 
केशव प्रसाद मौर्य, संजय निषाद, एके शर्मा, जितिन प्रसाद, स्वतंत्र देव, बलदेव सिंह ओलख, बेबी रानी मौर्य समेत 25 से ज्यादा विधायक सीएम आवास पहुंचे हैं। इन लोगों का मंत्री बनना तय माना जा रहा है।
 
बृजेश पाठक, असीम अरुण, अनिल राजभर, संजीव गौड़, संदीप सिंह, जितिन प्रसाद, नितिन अग्रवाल, स्वतंत्र देव, आशीष पटेल, बलदेव औलख, प्रमिला पांडेय, संजय निषाद, सतीश शर्मा, विजय लक्ष्मी गौतम, राकेश राठौर, धर्मवीर प्रजापति, राम नरेश, लक्ष्मी नारायण चौधरी, संजय गंगवार, प्रतिभा शुक्ला, धर्म वीर प्रजापति, राकेश राठौर, भूपेंद्र चौधरी, अनूप प्रधान, दिनेश खटीक, दयाशंकर सिंह भी योगी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं।
 
विधायक लक्ष्मीनारायण चौधरी के पास शपथ के लिए राजभवन से न्योता आया है। खैर (अलीगढ़) विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अनूप वाल्मीकि भी सीएम आवास पहुंचे। जेेपीएस राठौर भी मंत्री बनाए जा सकते हैं।
कहा जा रहा है योगी के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे करीब 22 दिग्गजों को दूसरे मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जा रहा है। इनमें उपमुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा भी शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुसाइड के लिए कूद गया पटरी पर, पुलिसकर्मी ने जो किया उसके लिए लोग उसे कर रहे सैल्‍यूट, देखें वीडियो