Yogi action in Ayodhya rape case : अयोध्या की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद योगी सरकार बेहद सख्त नजर आ रही है। नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर एक्शन हो रहा है।
सोहावल SDM अशोक कुमार ने कहा कि बेकरी को अवैध पाए जाने के बाद सील कर दिया गया है और बेकरी को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है।
गौरतलब है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के परिजनों से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का उनको भरोसा दिया। योगी से परिजनों की मुलाकात के तत्काल बाद प्रशासन एक्शन में आ गया और संबंधित थाने के प्रभारी और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया।
CM योगी ने पीड़ित बच्ची की मां को आश्वस्त किया है कि उन्हें न्याय दिलाने के लिए सरकार उनके साथ खड़ी है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद पीड़िता की मां ने कहा कि उनकी बच्ची के साथ दरिंदगी करने वालों के लिए उन्होंने सरकार से फांसी की सजा की मांग की है।
Edited by : Nrapendra Gupta