Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योगी की मंत्री को आया गुस्सा, FIR पर पुलिस अधिकारी को लगाई फटकार, ऑडियो वायरल

हमें फॉलो करें योगी की मंत्री को आया गुस्सा, FIR पर पुलिस अधिकारी को लगाई फटकार, ऑडियो वायरल

अवनीश कुमार

, शनिवार, 16 नवंबर 2019 (09:38 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में योगी के मंत्रिमंडल की कद्दावर मंत्रियों में से एक स्वाति सिंह का एक ऐसा ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर सुना जा सकता है कि किस प्रकार से पुलिस के एक अधिकारी पर FIR लिखने को लेकर किस प्रकार से मंत्री जी नाराज हो रही हैं और कह रही हैं कि एक दिन आकर बैठ लीजिएगा अगर यहां काम करना है तो।
 
अब आप ही बताइए अपराध पर प्रदेश में लगाम लगे तो कैसे क्योंकि जब खुद अपराधियों पर FIR न करने की बात जब खुद मंत्री जी कह रही हैं। आइए आपको बताते हैं वायरल हो रहे ऑडियो में मंत्री जी पुलिस के एक अधिकारी से क्या कहती हुई सुनाई दे रही हैं।
 
ऑडियो में मंत्री जी क्या कह रही हैं। इसको बताने से पहले आपको बता दें इस वायरल हो रहे ऑडियो के सत्यापन की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है।
 
मंत्री व सीओ के बीच का वार्तालाप- सीओ कैंट बीनू सिंह के मोबाइल पर फोन आता है। सामने से एक व्यक्ति कहता है कि माननीय मंत्री स्वाति सिंह जी बात करना चाहती हैं, जिसके जवाब में सीओ कैंट कहती हैं ठीक है करवाइए। कुछ देर इंतजार करने के बाद मंत्री स्वाति सिंह जी हेलो बोलती हैं तो सामने से सीओ कैंट बीनू सिंह कहती हैं गुड इवनिंग मैम। इसके जवाब में मंत्री स्वाति सिंह भी गुड इवनिंग बोलती हैं।
 
फिर सीओ कैंट से स्वाति सिंह पूछ रही हैं कि सीओ साहब आपने अंसल का कोई एफआईआर लिखा है क्या? सीओ की तरफ से कहा जाता है कि हां, एक कनौडिया थे पति और पत्नी का मामला था उसमें एफआईआर लिखा गया था।
 
इसके बाद स्वाति सिंह कहती हैं क्यों लिखा आपने? आपको पता नहीं है कि ऊपर से आदेश है कि कोई एफआईआर अभी नहीं लिखा जाएगा। सारे फर्जी एफआईआर लिखे जा रहे हैं उसके ऊपर। सीओ कहती हैं कि नहीं, वह तो जांच कर लिखी गई थी। इसके बाद स्वाति सिंह कहती हैं, कौन सी जांच हो गई भाई और वह इतना हाई प्रोफाइल केस है, पूरी जांच चल रही है और सीएम साहब तक के संज्ञान में यह चीजें है। आप कौन सी जांच कर रही हैं और आपको 4 दिए हुए यहां आए।
 
इसके बाद फिर स्वाति सिंह कहती हैं कि फर्जी है सब और खत्म करिए उसके और एक दिन आकर बैठ लीजिएगा अगर यहां काम करना है तो। थोड़ी देर शांत रहने के बाद सीओ कैंट कहती हैं ठीक है मैम।

इस ऑडियो के वायरल होने के बाद से विपक्ष जमकर सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आ रहा है और कह रहा है किस प्रकार से पुलिस को ठीक काम करने से सरकार में बैठे मंत्री ही रोक रहे हैं।

योगी ने तलब किया : ऑडियो वायरल होने के बाद जहां विपक्ष सरकार को पूरी तरीके से घेरने में लगी है तो वही आम जनमानस के बीच भी यह चर्चा का विषय बन गया है। सरकार की किरकिरी होते देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्री स्वाति को तलब कर लिया है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी से पूरे मामले की रिपोर्ट भी मांगी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

SEBI का नया फरमान, अब DEMAT खाते से होगा UCC का मिलान