Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आम तोड़ने चढ़े युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत, सामने आया रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें आम तोड़ने चढ़े युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत, सामने आया रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

हिमा अग्रवाल

, रविवार, 20 जून 2021 (22:17 IST)
मुरादाबाद में एक युवक को पेड़ से आम तोड़ना मंहगा पड़ गया। आम के चक्कर में 18 वर्षीय युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर जान चली गई। बारिश के कारण आम के वृक्ष में नमी अधिक थी। आम तोड़ते समय आम के वृक्ष की डालियों के बीच से निकलते हुए युवक तार से टच हो गया। देखते ही देखते करंट की चपेट में आकर आग की लपटें उठने लगीं और युवक ने वहीं दम तोड़ दिया। करंट से मौत की ये लाइव तस्वीरें रोंगटे खड़ी कर देने वाली हैं।
 
 हादसा मुरादाबाद रामनगर हाईवे के निकट का है। भोजपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर इलाके में सड़क किनारे लगे एक पेड़ पर फैजान अली आम तोड़ने के लिए चढ़ा। पेड़ पर ऊपर की तरफ बढ़ते हुए मोहम्मद फैजान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और उसकी पेड़ पर ही मौत हो गई। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने उसे बचाने के शोर मचाया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बिजली विभाग से हाईटेंशन लाइन का करंट जब तक बंद कराया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी, नौशाद की जान जा चुकी थी। काफी देर तक शव पेड़ पर लटका रहा, बाद में जेसीबी मशीन की मदद से उसे नीचे उतारा गया। 
 
मृतक मोहम्मद फैजान थाना डिलारी के गांव नवादा गांव का रहने वाला था। रविवार को वह तांगा लेकर अपने छोटे भाई सानिब के साथ जहांगीरपुर मुरादाबाद रामनगर हाईवे पर गया था। सड़क किनारे आम से लदे वृक्ष देखकर वह उन्हें तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। आम तोड़ते समय वह पास से निकल रही 33 हजार की हाईटेंशन लाइन से चिपक गया।

पेड़ से चिंगारी निकलते देखकर आसपास के लोग वहां पहुंचे, लेकिन फैजान जिदंगी से हार गया। मृतक के छोटे भाई सानिब ने घरवालों को सूचना दी तो बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। फैजान का शव घर में पहुंचते ही कोहराम मच गया और उसकी मां बेहोश हो गई। अचानक से हुई मौत के बाद परिवार सदमे मे है और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है, फैजान अपने पिता का हाथ बंटाकर घर चला रहा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैलगाड़ी पर निकाली बारात, देखने के लिए लगा मजमा