Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Kanpur Violence: आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्‍तार, वेब मीडिया से जुड़ा है आरोपी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kanpur Violence: आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्‍तार, वेब मीडिया से जुड़ा है आरोपी

अवनीश कुमार

, गुरुवार, 9 जून 2022 (15:40 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में हुई हिंसा को लेकर सोशल मीडिया व इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने जहां 2 दिन पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री हर्षित श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया था तो आज गुरुवार को वेब मीडिया से जुड़े एक युवक को भी इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीसीपी (पश्चिम) बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि शास्त्री नगर के रहने वाले गौरव राजपूत को गिरफ्तार किया गया है। गौरव राजपूत 'कानपुर स्टार्ट टाइम' नाम से एक वेब पोर्टल संचालित करता है। गौरव राजपूत ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर एक धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
 
जानकारी मिलते ही काकादेव पुलिस ने इसके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया और पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट डिलीट करा दिया है। वहीं डीसीपी (पश्चिम) बीबीजीटीएस मूर्ति ने आम लोगों से अपील की है कि वह शहर के माहौल में शांति बनाए रखने में योगदान दें और इंटरनेट मीडिया पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक वीडियो या पोस्ट न डालें जिससे कि शहर की आबोहवा खराब हो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, 18 जुलाई को राष्‍ट्रपति चुनाव की वोटिंग, 21 को मतगणना