पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड के किच्छा में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कोविड-19 के बीच एक साल के लिए किसानों को सड़कों पर छोड़ दिया, कांग्रेस कभी ऐसा नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों, युवाओं, श्रमिकों या गरीबों के लिए अपने दरवाजे कभी बंद नहीं करेगी। वह उनके साथ साझेदारी चाहती है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत के पास प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि ऐसा राजा है, जिसका मानना है कि जब वह फैसला करता है, तो जनता को चुप रहना चाहिए।
राहुल ने कहा कि भारत में चुनिंदा 100 लोगों के पास देश की 40 फीसदी आबादी के बराबर संपत्ति है।