देहरादून। शुरूवात में उत्तराखंड में आकर्षण का केंद्र बनी आम आदमी पार्टी को ठीक चुनावों से पहले उत्तराखंड में भारी झटका लगा है।आप के 2 नेताओं में से एक ने कांग्रेस व एक ने भाजपा की सदस्यता ले ली है।राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ की मौजूदगी में रिटायर्ड मेजर जनरल जखमोला ने कांग्रेस की रीति-नीति में आस्था जताते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।दूसरी ओर बुधवार को आप पार्टी के प्रदेश सचिव राजेश शर्मा ने भाजपा की सदस्यता ले ली।
 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	टिहरी लोकसभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह तथा रायपुर के विधायक उमेश शर्मा 'काऊ' ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव राजेश शर्मा को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई और आशा व्यक्त की कि शर्मा के आने से रायपुर विधानसभा में भाजपा को मजबूती मिलेगी।
उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में पहली बार शिरकत कर रही आम आदमी पार्टी से इस तरह टूट-टूटकर दूसरे दलों में जा रहे नेताओं से पार्टी काफी असहज स्थिति में दिख रही है।कुछ समय पहले पूर्व आईपीएस अनंत राम चौहान, पूर्व आईएएस सुवर्धन शाह ने आप पार्टी छोड़ दी थी।
दोनों ने आरोप लगाया था कि उत्तराखंड के नेताओं से किसी भी प्रकार का विचार-विमर्श आप द्वारा नहीं किया जा रहा है।राज्य आंदोलनकारी व भाजपा सरकार में दायित्वधारी रहे रवींद्र जुगरान भी कुछ महीने घुटन में बिता भाजपा में लौट आए।
								
								
								
										
			        							
								
																	जुगरान डीएवी कॉलेज के अध्यक्ष भी रहे। देहरादून जिले की विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी चयन में पर्वतीय मूल के दावेदारों की उपेक्षा से भी पार्टी कार्यकर्ताओं में गंभीर मतभेद बने हुए हैं।आप के एक प्रवक्ता ने भी इस कारण पार्टी छोड़ दी थी।