वेलेंटाइन-डे जोक्स : बम्पर ऑफर...
वेलेंटाइन डे पर एक होटल द्वारा दिया गया बम्पर ऑफर कुछ इस प्रकार है।
* इस 'वेलेंटाइन डे' पर आप अपनी पत्नी को हमारे होटल लाइए और भोजन पर 25% डिस्काउंट पाइए…।
....
.....
* अपनी महिला मित्र को लाइए और 35% डिस्काउंट पाइए...।
.....
.....
* अपनी प्रेमिका को लाइए और 40% डिस्काउंट पाइए…।
इतना ही नहीं। अब आखरी बम्पर ऑफर....
.....
.....
आप एक ही समय में इन सबको अपने साथ लाइए और 100% डिस्काउंट पाइए। इसके साथ ही एक महीने का कॉम्प्लिमेंट्री (फ्री) अस्पताल में रहने का मौका पाइए। यह ऑफर सीमित समय के लिए ही है...।
रमन- तुम्हें पता है आजकल लड़की पटाने का नया फार्मूला क्या है?
....
....
चमन- प्यार करने की अपनी एक रीत है, प्यार का दूसरा नाम ही प्रीत है। इसलिए ट्राय मारो हर उस लड़की पर..., जो आपको पसंद है, क्योंकि डर के आगे ही जीत है।
फनी चुटकुला : आय लव यू...
लड़का- आय लव यू !
लड़की- पागल हो क्या तुम ?
... मैं शादीशुदा हूं...।
...और ऑफिस में एक मेरा बॉयफ्रेंड है।
....इतना ही नहीं मेरा एक्स-बॉयफ्रेंड भी है, जो मेरे ऑफिस के पड़ोस में रहता है।
....वैसे मेरा एक स्कूल फ्रेंड भी है, जिसके साथ मेरा सीरियस मैटर चल रहा है...।
....और तो और कल ही मेरे बॉस ने मुझे प्रपोज किया है।
इतना सब सुनने के बाद लड़का बोला- यार, देख लें...! कहीं एड्जस्ट हो सके तो...।
हा....... हा....... हा.......
*****
चटपटा चुटकुला : जुड़वां बच्चे...
पहला दोस्त (दूसरे से)- यार एक बात बता..., बिना शादी के जुड़वां बच्चे पैदा करने पर चीनी प्रेमी-प्रेमिका उनके क्या नाम रखेंगे ?
बड़े रोमांटिक अंदाज में दूसरे दोस्त ने जवाब दिया - ...जो हुआ, सो हुआ...।
प्रेमी प्रेमिका जोक : संगीत की शक्ति !
प्रेमी (प्रेमिका से)- क्या तुम जानती हो कि..., संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है।
.....
.....
प्रेमिका - हां जरूर, क्यों नहीं ???
.....
.....
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है, तो पानी क्यों नहीं?