Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Rose Day Shayari: गुलाब के साथ शेयर करें ये 5 खूबसूरत शायरियां

रोज डे पर गुलाब के साथ दें ये सुंदर संदेश

हमें फॉलो करें Happy Rose Day

WD Feature Desk

Happy Rose Day
Rose Day Shayari : फरवरी का महिना बेहद खास होता है क्योंकि इस महीने में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। साथ ही इस पर्व को मनाने के लिए आपको सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि पूरे 7 दिन मिलते हैं। वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होता है और 14 फरवरी को इस दिन को मनाया जाता है। इस वीक में कई तरह के रोचक दिन शामिल होते हैं जिससे आप अपने प्यार का इज़हार कर सकें। ALSO READ: Rose Day से ही क्यों होती है वैलेंटाइन डे की शुरुआत?
 
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से की जाती है। गुलाब का फूल प्यार का प्रतीक होता है और एक गुलाब सिर्फ खास व्यक्ति को दिया जाता है। सभी को गुलाब बहुत पसंद होते हैं खासकर महिलाओं को गुलाब बहुत पसंद होते हैं। रोज डे पर बाज़ार में विभिन्न रंग के गुलाब आपको देखने को मिलेंगे।

साथ ही इस दिन लोग अपने गुलाब का गुलदस्ता खरीदना भी पसंद करते हैं। लेकिन गुलाब या गुलदस्ते को रोचक बनाने के लिए आप एक कार्ड भी दे सकते हैं जिसमें सुंदर शायरियां लिख सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसी कुछ Rose Day wishes की बारे में....
webdunia
1. ये Rose Day मेरे यार
होता है सिर्फ नाम का
अब फूल को गुलाब देना
बताओ किस काम का!
Happy Rose Day
 
2. किसी को गुलाब देना इश्क नहीं,
उसे गुलाब की तरह रखना इश्क है।
हैप्पी रोज डे
 
3. चाहतों का जवाब देना है,
कुछ ही दिन में हिसाब देना है,
हिचकिचाहट भला क्यों न होगी,
आज गुल को गुलाब देना है।
Happy Rose Day
 
4.  टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है
बीता हुआ पल यादें दे जाता है,
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है,
कोई ज़िन्दगी में प्यार तो कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता है।
हैप्पी रोज डे
 
5. आज मैं ये इजहार करता हूं
जान भी तुझ पर निसार करता हूं,
बेहिसाब, बेशुमार करता हूं,
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीमारी खुद-ब-खुद भाग जाएगी, Autophagy को कर डालो एक्टिव