Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वैलेंटाइन डे पर यह 10 गलतियां भूलकर भी न करें, टिप्स लड़कों के लिए

हमें फॉलो करें वैलेंटाइन डे पर यह 10 गलतियां भूलकर भी न करें, टिप्स लड़कों के लिए
वैलेंटाइन डे प्‍यार का सबसे बड़ा और सबसे खूबसूरत दिन। इस दिन सिर्फ अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं। अपने प्‍यार का इजहार करते हैं। रिश्ते को और मजबूत करने, गलतियों को माफ करते हैं तो गलती की माफी मांग कर रिश्ते को मजबूत करते हैं। तो कोई वैलेंटाइन डे के दिन अपने नए प्यार की शुरुआत करते हैं...इस दिन मौसम का मिजाज ही अलग होता है। लेकिन इस दिन लड़कों को ये 10 गलतियां भूलकर भी नहीं करना चाहिए, अन्यथा आपका पूरा वैलेंटाइन डे खराब हो सकता है -

1. हक नहीं जताएं - ऐसा जरूरी नहीं है कि आप रिलेशन में है तो अपने पार्टनर पर हक जताएं। इससे रिश्ता खराब होगा और लंबे वक्त तक नहीं टिकेगा।  

2.रोकटोक नहीं करें - हर इंसान की सोच अलग-अलग होती है। इसलिए पहले अपने पार्टनर को पूरी तरह से समझे। इसके बाद उन्‍हें किसी भी चीज के लिए मना करें। हर बार हर चीज के लिए मना करने पर इंसान चिढ़ जाता है। अपने पार्टनर पर भरोसा करें और उनका साथ दें।  

3.इज्जत नहीं करना - वैलेंटाइन डे पर प्‍यार का इजहार करते वक्‍त इज्जते भरे तरीके से करें। क्योंकि अगर कुछ फनी अंदाज में करने के चक्कर में ऐसा नहीं हो आप सामने वाले की इज्जत करना ही भूल जाएं। साथ ही ध्‍यान रखें फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्‍ट इंम्‍प्रेशन। पार्टनर की कोई बात अच्छी नहीं लगने पर सरेआम बाजार में गुस्सा या झगड़ा नहीं करें।  

4.प्रपोज करने की जल्दबाजी नहीं करें - जी हां, शुरुआत में प्यार में सबकुछ अच्‍छा लगता है लेकिन पहले अपने पार्टनर को अच्छे से समझ लें।क्‍या वे आपकी उम्मीदों के मुताबिक है। जरूरी नहीं है कि वैलेंटाइन डे है तो प्रपोज करना ही है। इस वैलेंटाइन डे सिर्फ वक्त साथ बिताए।

5. फंकी ड्रेस - माना आपको फंकी कलर और फंकी ड्रेस ज्यादा पसंद है लेकिन कई बार वक्त के अनुसार ड्रेस में बदलाव करना होता है। साथ ही लड़की के लिए भी लड़के का लुक मायने रखता है इसलिए प्रपोज कर रहे हैं तो फॉर्मल लुक ज्‍यादा अच्‍छा लगता है।  

6.गिफ्ट - गिफ्ट सोच-समझकर दें। इस तरह का नहीं हो कि लड़की की भावना को ठेस पहुंचे। पैसे को नहीं तोले, रंगभेद से जुड़ा हुआ नहीं हो। साथ ही अगर बैग गिफ्ट कर रहे हैं तो उसमें पैसे जरूर रखें। क्योंकि कभी भी खाली पर्स नहीं दिया जाता है।  

7.एक्‍स या पास्ट की बात - इस खास दिन पर लड़की से उसके एक्‍स या पास्ट रिलेशन की बात नहीं करें। हो भी सकता है उन्‍हें अपने एक्‍स की याद आ जाएं।  

8.जिद नहीं करें - अगर लड़की किसी चीज के लिए सहमत नहीं है तो जिद नहीं करें। क्योंकि जिद करने से आपको दिल वाला प्यार नहीं मिलेगा। इसलिए जब तक लड़की अपने मन से किसी चीज की हां नहीं कर देती है जिद नहीं करें। 

9.ड्रिंक या स्मोक नहीं करें - आप रोज स्मोक करते हो लेकिन उस दिन पब्लिक अपने पार्टनर के साथ बैठकर स्मोक नहीं करें। हो सकता है उन्‍हें असहज महसूस होता हो।  अगर वो ड्रिंक करने के लिए तैयार है तो आप साथ मिलकर इंजॉय कर सकते हैं।  

10. ना को हां नहीं समझे - हो सकता है आप लड़की को वैलेंटाइन डे पर प्रपोज करते हो लेकिन वह जवाब ही न दें। क्योंकि उन्‍हें समझने के लिए वक्त चाहिए होता है। अगर वह ना भी नहीं करती है तो उसे हां नहीं समझे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Who Is The God Of Romance : कौन हैं प्यार के देवता, वेलेंटाइन डे से पहले मना लीजिए