Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Happy Promise Day : इस वैलेंटाइन बनाएं रिश्‍तों को और भी खास, पार्टनर से करें ये वादें

हमें फॉलो करें Happy Promise Day : इस वैलेंटाइन बनाएं रिश्‍तों को और भी खास, पार्टनर से करें ये वादें
वेलेंटाइन वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है। 11 फरवरी को मनाए जाने वाले इस दिन पर लव पार्टनर एक दूसरे का जिंदगीभर साथ निभाने का वादा करते हैं। प्रॉमिस करने से रिश्तों में शंका के धागे टूटते हैं। और विश्वसनीयता बढ़ती है। प्रॉमिस करने से आप किसी के प्रति पूरी तरह से समर्पित होते हैं। इसलिए अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए वादा करें और प्‍यार को अटूट बनाएं।

वैलेंटाइन वीक के दौरान फीलिंग अलग ही होती है। पार्टनर में एक-दूसरे के प्रति प्रेम गहरा नजर आता है। वे एक-दूसरे के प्रति समर्पित दिखते हैं। हालांकि ये वक्त ऐसा रहता है जिसमें अपने पार्टनर को बताएं कि वे आपसे कितना प्‍यार करते हैं। वे आपके साथ हर पल रहेंगे।फिर चाहे कैसा भी वक्त हो। आपको अपने पार्टनर से कोई भी वादा करने से पहले सोचना नहीं पड़ें। आइए जानते हैं कैसे अपने पार्टनर को प्रॉमिस डे विश करें -

1. हर पल प्यार का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे,
ना सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए,
कयामत तक साथ निभाएँगे ये वादा है आपसे।


2. आँख खुले तो चेहरा मेरे मेरे प्यार का हो,
आँख बंद हो तो सपना मेरे प्यार का हो,
मैं जी लूँगा सिर्फ उस एक पल में,
बस इतना promise कर दो कि,
मेरी हर साँस पर हक़ सिर्फ आपका हो।


3.ये वादा है हमारा,
कभी साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा,
जो गए तुम हमें भूलकर,
ले आएंगे पकड़कर हाथ तुम्हारा।


4.कहूँ खुदा से क्या मैं आपके वास्ते,
जिन्दगी की सारी बहार मिले आपके रास्ते,
ये वादा रहा हमारा आपसे,
कभी जुदा ना होंगे हम आपसे।

5. हम उनमें से नहीं जो वादा करें और भूल जाएं
फूल है तो खुशबू भी होगी, दोनों जुदा कहां होते हैं
आज तुमसे एक वादा मैं भी कर रहा हूं हमनवां मेरे
या तो जिंदगी हरपल तुम्हारे साथ होगी, या फिर होगी ही नहीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Chocolate Day : अपने पार्टनर को चॉकलेट डे पर दे ये खास तरह की चॉकलेट जो, पोषण से है भरपूर