अगर आप किसी से बेपनाह प्यार करते हैं तो उस तक वह बात पहुंचानी भी तो पड़ेंगी। वैसे प्यार का इजहार करने के लिए खास दिन की जरूरत नहीं होती है। लेकिन वैलेंटाइन वीक में 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। इस दिन कोई भी अपने प्यार का इजहार करने से नहीं रोक पाता है। पर कुछ नए अंदाज में हो तो ज्यादा बेहतर है, जो आपके पार्टनर को ताउम्र याद रहे। तो आइए आपको बताते हैं कुछ प्रपोजल आइडियाज, जो इस खास को और भी अधिक स्पेशल बनाएंगा -
1. कैंडल लाइट डिनर - कैंडल लाइट डिनर पर तो सभी जाते हैं लेकिन इस दिन आप अपने पार्टनर के साथ ही जाएं। इस दौरान अकेले टाइम साथ बिताने से स्पेस भी मिलता है और प्यार भी गहरा होता है। और जब एक-दूसरे को समझते हैं तो फीलिंग्स और गहरी होती जाती है।और इस दिन कैंडल डिनर के दौरान प्रपोज करने पर पार्टनर स्पेशल महसूस करता है।
2. मनपसंद कार्य करें - प्यार का मतलब सिर्फ एक साथ बैठना नहीं होता है। बल्कि हर काम को साथ करना। अपने पार्टनर के काम में हाथ बांटना भी प्यार इजहार करने का सबसे बेहतर तरीका है। फिर आप साथ मिलकर गाने गाना पसंद करें, डांस मूव्स कर एक-दूसरे को चॉकलेटी शब्दों के लहजे में प्रपोज कर सकते हैं। इससे बेहतर और सुगम भरा पल और कुछ नहीं हो सकता।
3.सनसेट या सनराइज के दौरान प्रपोज - अगर आप ऐसे क्षेत्र में रहते हो जहां आसपास समुद्र हो तो अपने पार्टनर को बीच पर ही प्रपोज करें। समुद्र की आवाज, डूबता सूरज, ठंडी हवा, सूरज की लालीमा के बीच अपने पार्टनर को प्रपोज करने ये तरीका आपको और भी अधिक पास लाएंगा।
4.एडवेंचर - अगर आप दोनों को एडवेंचर का शौक है तो कुछ तूफानी अंदाज में आप अपने पार्टनर को प्रपोज करें। शायद एडवेंचर राइड में प्रपोज करना भी एडवेंचर ही होगा।
5. अंगूठी पहनाएं - जिंदगीभर अपने प्यार के नाम की रिंग पहनना हर लड़की का सपना होता है। अगर आप भी सचमुच रिंग पहना कर प्रपोज करना चाहते हैं तो पार्टनर को लॉन्ग वॉक पर ले जाएं और अचानक से रिंग उनके सामने रख दें। यह सब तरह के एक्सप्रेशन से सरोबार होगा। आप किसी गुलाब में रखकर भी रिंग दे सकते हैं या शैंपेन की बॉटल में भी आजमा सक ते हैं।