Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फेंगशुई : कछुआ देता है उन्नति के उजले अवसर

Advertiesment
हमें फॉलो करें कछुए
फेंगशुई और वास्तु के सिद्धांत, जीवन को सफल, समृद्ध और खुशहाल बनाने में बेहद उपयोगी सिद्ध होते हैं। इन्हें अपने जीवन में अपनाकर आप आसानी से उन्नति के सुअवसर प्राप्त कर सकते हैं और जीवन को सकारात्मक ऊर्जा से संपन्न बना सकते हैं।
फेंगशुई के अनुसार कछुआ भी आपके जीवन में सफलता और प्रगति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह अत्यंत शुभ फलदायी होने के साथ-साथ आयु को बढ़ाने वाला तथा जीवन में प्रगति के सुअवसर में वृद्धि करने वाला है। कछुए द्वारा चमत्कारिक रूप से सभी इच्छाओं की पूर्ति कर, मां लक्ष्मी को सदा के लिए अपने घर में स्‍थायित्व दिया जा सकता है। समृद्धि के लिए इस प्रकार करें कछुए का उपयोग - 
 
इसके लिए धातु का बना हुआ एक कछुआ लेकर उसे पानी से भरे हुए एक कटोरेनुमा पात्र में डालें। ऐसा करने के बाद इस पात्र को अपने घर के उत्तरी क्षेत्र में ले जाकर रख दीजिए।  
 
कछुए का यह उपाय आपकी आयु में तो वृद्धि करेगा ही, साथ ही जीवन में उन्नति करने के लिए अनेक अवसर भी प्रदान करेगा। इस उपाय के माध्यम से आप आर्थिक समस्याओं से भी छुटकारा पा सकते हैं। फेंगशुई का यह एक प्रभावकारी उपाय है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi