Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Vastu Tips : दुकान का मुख हो उत्तर में तो क्या करना चाहिए, जानिए 5 वास्तु टिप्स

हमें फॉलो करें Vastu Tips : दुकान का मुख हो उत्तर में तो क्या करना चाहिए, जानिए 5 वास्तु टिप्स

अनिरुद्ध जोशी

दुकान का मुख किस दिशा में है और दुकान का वास्तु कैसा है इसी से आपके व्यापार की उन्नति तय होती है। यदि आपकी दुकान की दिशा उत्तर में है या दुकान उत्तरमुखी है तो जानिए वास्तु 5 टिप्स।
 
 
उत्तरमुखी दुकान ( Uttermukhi dukan ka vastu )
1. उत्तर दिशा की दुकान को बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिशा की दुकान का द्वारा और काउंटर को सजाकर रखें। 
 
2. उत्तर दिशा में दुकान का होना बहुत अच्छ होता है व्यापारिक स्थति अच्छी रहती है। दरवाजे के दोनों ओर गमले में पौधे लगाकर रखें। ग्रहकों के खड़े रहने की सुविधापूर्ण जगह रखें।
3. इस दिशा में दुकान है तो दुकान का काउंटर भी ऐसा रखें कि दुकान मालिक का मुंह उत्तर में हो और काउंटर भी। मतलब यह कि दुकान काउंटर ऐसी जगह बना होना चाहिए, जहां खड़े विक्रेता का मुंह पूर्व या उत्तर की ओर हो तथा ग्राहक का मुंह दक्षिण या पश्चिम की ओर हो।
 
4. यदि आपकी दुकान मे सीढ़ियां हैं तो वो सीढ़ियां कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं होनी चाहिए। उत्तर-पश्चिम दिशा सबसे अच्छी है सीढ़ियों के लिए।
 
 
5. उत्तर मुखी दुकान में रंग का भी बहुत महत्व होता है। आप यलो, स्काई ब्लू, व्हाइट और क्रीम कलर का उपयोग कर सकते हैं जिसमें हरे ग्रीन कलर का उचित रूप से उपयोग हो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mangal Kark Rashi me : कर्क में 20 जुलाई तक मंगल, 12 राशियों की जिंदगी में करेंगे हलचल